तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है,
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है।
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज नही होता,
क्यों इंतजार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नही होता?
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा,
तू आजा मेरे सपनों में या बुला ले मुझे।
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
गुलाब की महक भी फीकी लगती है
कौन सी खुशबू मुझ में बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा
ये कैसा ख्वाब आँखों को दिखा गयी हो तुम।
तुम तब तक प्यार से प्यार ना करो,
जब तक प्यार तुमसे प्यार ना करे,
प्यार को इतना प्यार करो,
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे।
बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है।
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होती है, मुझे महसूस ये,
अब तो जरुरत है पहले से ज्यादा तेरी।
मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू
मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।
तुम हो बहुत क्यूट
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।
लफ्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे।
जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को,
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया,
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।