Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Rose Day Wishes in Hindi & English Happy Rose Day Wishes Images In Hindi

चेहरा आपका खिलता रहे गुलाब की तरह

चेहरा आपका खिलता रहे गुलाब की तरहचेहरा आपका खिलता रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप खिलते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह।

हैप्पी रोझ डे!

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैप्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है।

हैप्पी रोझ डे!

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल जैसे बनोअगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल जैसे बनो,
क्यों की ये फुल एक ऐसा फुल है,
जो उसके हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है,
जो उनको मसल कर फ़ेंक देता है।

हैप्पी रोझ डे!

मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुममेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम,
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार,
महक से जीवन हो जाता है गुलजार,
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।

हैप्पी रोझ डे!

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह मेंफूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

हैप्पी रोझ डे!

मोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हेमोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हे,
इसे महज एक फूल ना समझना,
मेरे हर एक अहसास को बयाँ करते है ये,
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना।

हैप्पी रोझ डे!

सात फरवरी को साथ तेरा पाने कोसात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगा ले अपने इस दीवाने को।

हैप्पी रोझ डे!

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहेआपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहें ना रहें,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।

हैप्पी रोझ डे!

चला जा रे SMS बन के गुलाबचला जा रे SMS बन के गुलाब,
होगा सच्चा Relation तो आयेगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की,
मेरे लिये वक्त नहीं था उनके पास।

हैप्पी रोझ डे!

आपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहेआपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे।

हैप्पी रोझ डे!

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैगुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसें जी उठती है।

हैप्पी रोझ डे!

मेरी दीवानगी की कोई हद नहींमेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक नहीं।

हैप्पी रोझ डे!

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपकोगुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको,
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको,
हो हर लम्हे में खूबसूरत एहसास आपको
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको।

हैप्पी रोझ डे!

अगर छू जाए मेरे गुलाब आपको तो एतबार जरूर करनाअगर छू जाए मेरे गुलाब आपको तो एतबार जरूर करना,
हम से न सही पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना,
हम तो समझ जाएंगे आपकी आंखों को भी,
बस अपनी आंखों से इजहार जरूर करना।

हैप्पी रोझ डे!

फूलों जैसी लबों पर हँसी होफूलों जैसी लबों पर हँसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।

हैप्पी रोझ डे!

इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैंइस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं।

हैप्पी रोझ डे!

मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते होमेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो,
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार आपके लिए,
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो।

हैप्पी रोझ डे!

रोज रोज रोज डे आये फिर तू मेरे लिए गुलाब लायेरोज रोज, रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।

हैप्पी रोझ डे!

आप मिलते नही Roj Rojआप मिलते नही Roj Roj,
आपकी याद आती है हर Roj,
हमने भेजा है Red Rose,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roj,

हैप्पी रोझ डे!

बीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया हैबीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया है,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो,
तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।

हैप्पी रोझ डे!

कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब तुम तो हो ही बहुत लाजवाबकैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आंसू कभी ना आते है।

हैप्पी रोझ डे!


Categories