Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Rose Day Wishes in Hindi & English Happy Rose Day Wishes Images In Hindi

प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है

प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते हैप्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को बस चूमना चाहते है।

हैप्पी रोझ डे!

आदत अलग है हमारी दुनिया वालों सेआदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते है,
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी है,
पर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते है।

हैप्पी रोझ डे!

मोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हेमोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हे,
इसे महज एक फूल ना समझना,
मेरे हर एक अहसास को बयाँ करते है ये,
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना।

हैप्पी रोझ डे!

रोज रोज रोज डे आये फिर तू मेरे लिए गुलाब लायेरोज रोज, रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।

हैप्पी रोझ डे!

होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद से करते है इंतजार रोज डे का,
इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए।

हैप्पी रोझ डे!

मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते होमेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो,
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार आपके लिए,
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो।

हैप्पी रोझ डे!

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल करए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते है,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते है,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी
हम हर घडी तेरा इंतजार करते है।

हैप्पी रोझ डे!

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैप्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है।

हैप्पी रोझ डे!

बीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया हैबीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया है,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो,
तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।

हैप्पी रोझ डे!

सात फरवरी को साथ तेरा पाने कोसात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगा ले अपने इस दीवाने को।

हैप्पी रोझ डे!

आपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहेआपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे।

हैप्पी रोझ डे!

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहेआपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहें ना रहें,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।

हैप्पी रोझ डे!

गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपकोगुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको,
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको,
हो हर लम्हे में खूबसूरत एहसास आपको
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको।

हैप्पी रोझ डे!

प्यार की अनोखी सूरत हो तुमप्यार की अनोखी सूरत हो तुम,
जिन्दगी की सबसे ज्यादा ज़रूरत हो तुम,
गुलाब तो खूबसूरत होती ही है,
गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम।

हैप्पी रोझ डे!

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जायेमेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।

हैप्पी रोझ डे!

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिएगुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा है,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

हैप्पी रोझ डे!

कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब तुम तो हो ही बहुत लाजवाबकैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आंसू कभी ना आते है।

हैप्पी रोझ डे!

बड़ी नाजुक से पली हो तुमबड़ी नाजुक से पली हो तुम,
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम,
जिससे मिलने को बेकरार है हम,
दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम।

हैप्पी रोझ डे!

चला जा रे SMS बन के गुलाबचला जा रे SMS बन के गुलाब,
होगा सच्चा Relation तो आयेगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की,
मेरे लिये वक्त नहीं था उनके पास।

हैप्पी रोझ डे!

चेहरा आपका खिलता रहे गुलाब की तरहचेहरा आपका खिलता रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप खिलते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह।

हैप्पी रोझ डे!

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह मेंफूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

हैप्पी रोझ डे!


Categories