Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Rose Day Wishes in Hindi & English Happy Rose Day Wishes Images In Hindi

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल करए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते है,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते है,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी
हम हर घडी तेरा इंतजार करते है।

हैप्पी रोझ डे!

एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गयाएक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया,
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया,
लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमने,
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया।

हैप्पी रोझ डे!

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल करए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते है,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते है,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी
हम हर घडी तेरा इंतजार करते है।

हैप्पी रोझ डे!

बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाबबड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।

हैप्पी रोझ डे!

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैबीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया है।

हैप्पी रोझ डे!

कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब तुम तो हो ही बहुत लाजवाबकैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आंसू कभी ना आते है।

हैप्पी रोझ डे!

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जायेमेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।

हैप्पी रोझ डे!

आप मिलते नही Roz Roz आपकी याद आती है हर Rozआप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Roz,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roz।

हैप्पी रोझ डे!

रोज रोज रोज डे आये फिर तू मेरे लिए गुलाब लायेरोज रोज, रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।

हैप्पी रोझ डे!

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगेलफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला मत समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे।

हैप्पी रोझ डे!

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आपजिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

हैप्पी रोझ डे!

आपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहेआपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे।

हैप्पी रोझ डे!

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल जैसे बनोअगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल जैसे बनो,
क्यों की ये फुल एक ऐसा फुल है,
जो उसके हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है,
जो उनको मसल कर फ़ेंक देता है।

हैप्पी रोझ डे!

प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते हैप्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को बस चूमना चाहते है।

हैप्पी रोझ डे!

मेरी दीवानगी की कोई हद नहींमेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक नहीं।

हैप्पी रोझ डे!

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँतुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
तुम्हे क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू।

हैप्पी रोझ डे!

चला जा रे SMS बन के गुलाबचला जा रे SMS बन के गुलाब,
होगा सच्चा Relation तो आयेगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की,
मेरे लिये वक्त नहीं था उनके पास।

हैप्पी रोझ डे!

आदत अलग है हमारी दुनिया वालों सेआदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते है,
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी है,
पर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते है।

हैप्पी रोझ डे!

फूलों जैसी लवों पर हँसी होफूलों जैसी लवों पर हँसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।

हैप्पी रोझ डे!

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहेआपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहें ना रहें,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।

हैप्पी रोझ डे!

हर फूल आपको नए अरमान देहर फूल आपको नए अरमान दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आँसू भी निकले,
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी दें।

हैप्पी रोझ डे!


Categories