Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Rose Day Wishes in Hindi & English Happy Rose Day Wishes Images In Hindi

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैप्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है।

हैप्पी रोझ डे!

मैने कब कहा की मुझे गुलाब देमैने कब कहा की मुझे गुलाब दे,
या अपनी मोहब्बत से नवाज दे,
आज बहुत उदास है दिल मेरा,
गैर बन कर ही सही तू मुझे आवाज दे।

हैप्पी रोझ डे!

प्यार की अनोखी सूरत हो तुमप्यार की अनोखी सूरत हो तुम,
जिन्दगी की सबसे ज्यादा ज़रूरत हो तुम,
गुलाब तो खूबसूरत होती ही है,
गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम।

हैप्पी रोझ डे!

प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते हैप्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को बस चूमना चाहते है।

हैप्पी रोझ डे!

मोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हेमोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हे,
इसे महज एक फूल ना समझना,
मेरे हर एक अहसास को बयाँ करते है ये,
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना।

हैप्पी रोझ डे!

फूलों जैसी लबों पर हँसी होफूलों जैसी लबों पर हँसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।

हैप्पी रोझ डे!

गुलाब तो टूट कर बिखर जाता हैगुलाब तो टूट कर बिखर जाता है,
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है,
जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते है,
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते है।

हैप्पी रोझ डे!

आपके हाथो पे सदा खिलते गुलाब रहेआपके हाथो पे सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे या ना रहे,
आप जिसे चाहते हो हमेसा आपके पास रहे।

हैप्पी रोझ डे!

मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते होमेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो,
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार आपके लिए,
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो।

हैप्पी रोझ डे!

रोज रोज रोज डे आये फिर तू मेरे लिए गुलाब लायेरोज रोज, रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।

हैप्पी रोझ डे!

अगर छू जाए मेरे गुलाब आपको तो एतबार जरूर करनाअगर छू जाए मेरे गुलाब आपको तो एतबार जरूर करना,
हम से न सही पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना,
हम तो समझ जाएंगे आपकी आंखों को भी,
बस अपनी आंखों से इजहार जरूर करना।

हैप्पी रोझ डे!

इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैंइस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं।

हैप्पी रोझ डे!

बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाबबड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।

हैप्पी रोझ डे!

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आपजिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

हैप्पी रोझ डे!

मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुममेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम,
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार,
महक से जीवन हो जाता है गुलजार,
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।

हैप्पी रोझ डे!

हर फूल आपको नए अरमान देहर फूल आपको नए अरमान दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आँसू भी निकले,
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी दें।

हैप्पी रोझ डे!

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैप्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है।

हैप्पी रोझ डे!

बीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया हैबीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया है,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो,
तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।

हैप्पी रोझ डे!

होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद से करते है इंतजार रोज डे का,
इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए।

हैप्पी रोझ डे!

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगेलफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला मत समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे।

हैप्पी रोझ डे!

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जायेमेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।

हैप्पी रोझ डे!


Categories