Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Breakup Shayari Breakup Shayari in Hindi - ब्रेकअप शायरी इन हिंदी

तेरी यादों में जो गुजरे हैं उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं

तेरी यादों में जो गुजरे हैं उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूंतेरी यादों में जो गुजरे हैं,
उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं,
तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये,
अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं।

See More From: Breakup Shayari
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँमैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।

वो करते है मोहब्बत की बातवो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।

बात में आँसू बहाया नही करतेबात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है इसलिए,
ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नहीं करते।

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमेचिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।

पता नहीं अब बदल गया हूँ या संभल गया हूँपता नहीं अब बदल गया हूँ या संभल गया हूँ,
अंदर चाहे जितना भी दर्द हो लेकिन,
अब ऊपर से मुस्कुराना सिख गया हूँ।

शादी के वादे तो कर लिए थे एक दूसरे सेशादी के वादे तो कर लिए थे एक दूसरे से,
पर मैं तेरी मांग में अपने नाम का सिंदूर सजा ना सका,
तुझे पा तो लिया था मैंने, पर तुझे अपना बना ना सका।

हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखनाहम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना,
न कोई हमसे कभी सवाल रखना,
अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की,
बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना।

एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती हैएक तेरा नाम लेते ही,
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है,
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं,
मेरी जान में जान आ जाती है।

गम कितना है हम आपको दिखा नही सकतेगम कितना है हम आपको दिखा नही सकते,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हेंसोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गयेहम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये।

वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गईवो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई,
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई।

एक वक़्त तेरी जिंदगी में आएगा जरूरएक वक़्त तेरी जिंदगी में आएगा जरूर,
जब तुझे तेरे गलत होने का एहसास होगा,
मैं भी देखना चाहता हूँ कोई तेरे साथ,
इतना गलत करे तो तुझे कैसे बर्दाश्त होगा।

रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैंरस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं,
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने,
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।

पल पल मुश्किल से कट रहा हैपल पल मुश्किल से कट रहा है,
अब तेरी कमी खल रही है,
बाहर से शांत हूँ मगर,
जुदाई की आग अंदर जल रही है।

प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार होप्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो,
प्यार वो नहीं जिसमें इनकार हो,
असली प्यार तो वो है जिसमे,
मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी इंतजार हो।

ज़ख्म मेरा है दर्द मुझको होता हैज़ख्म मेरा है दर्द मुझको होता है,
इस जमाने में कौन किसका होता है,
उन्हें नींद नहीं आती जो प्यार करते हैं,
और जो दिल को तोड़ते हैं वो चैन से सोते हैं।

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया हैवक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है,
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से,
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है।

सब मालूम था सब खबर थीसब मालूम था सब खबर थी,
फिर भी सब बिन कहे सह गए,
तेरे प्यार में इस कदर पड़े कि,
तैरना आता था फिर भी इश्क़ की दरिया में बह गए।

जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकतेजो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते।


Categories