ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
कि खुद से कोई शर्म ना हो।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते है,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यारा प्यारा मेरा देश, सजा-सँवारा मेरा देश,
दुनिया जिस पर गर्व करे, नयाँ सितारा मेरा देश,
चांदी -सोना मेरा देश, सफल सलोना मेरा देश,
सुख का कोना मेरा देश।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूख, गरीबी, लाचारी को इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए,
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए,
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए,
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी,
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लहराएगा तिरंगा अब आसमान पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
जब कोई उठाएगा आंख अपने हिंदुस्तान पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
26 जनवरी को मिली थी,
भारत को गणतंत्र की शक्ति,
संविधान ही है जो हमे देता
आजादी की अभिव्यक्ति।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान है हमारी।
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
ये नशा हिंदुस्तान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना,
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम हाथ मिलाना भी जानते है
और हाथ उखाड़ना भी,
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चढ़ गये जो हसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
देश उनको प्रणाम करता है
जो मिट गये देश के नाम पर,
देश सदा के लिए उनको सलाम करता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ तूझे सलाम, तू मस्तक पर विराजे
यही है मेरी शान,
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा।