कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए,
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए,
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए,
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना,
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश के वीर जवानों की यादों का मेला है,
खून की बूंद बूंद ने इंकलाब बोला है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वीरों के बलिदान की कहानी है ये,
माँ के कुर्बान लालो की निशानी है ये,
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना,
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लहराएगा तिरंगा अब आसमान पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
जब कोई उठाएगा आंख अपने हिंदुस्तान पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यारा प्यारा मेरा देश, सजा-सँवारा मेरा देश,
दुनिया जिस पर गर्व करे, नयाँ सितारा मेरा देश,
चांदी -सोना मेरा देश, सफल सलोना मेरा देश,
सुख का कोना मेरा देश।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम।
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस देश में पैदा हुए हो तुम
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं,
नहीं पिया दूध माँ का तुमने
और बाप का तुम में रक्त नहीं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,
मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के पीछे
न जाने कितनों की कुर्बानी है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा,
इस पर कोई आंच न आने देंगे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
26 जनवरी को मिली थी,
भारत को गणतंत्र की शक्ति,
संविधान ही है जो हमे देता
आजादी की अभिव्यक्ति।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ,
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा,
अगर मिले मौका देश के काम आने का,
तो बिना कफन के ही देश के लिए सो जाऊंगा।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।