Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Republic Day Quotes And Wishes Happy Republic Day Quotes And Wishes Images in Hindi - गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

चढ़ गये जो हसकर सूली खाई जिन्होंने सीने पर गोली

चढ़ गये जो हसकर सूली खाई जिन्होंने सीने पर गोलीचढ़ गये जो हसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
देश उनको प्रणाम करता है
जो मिट गये देश के नाम पर,
देश सदा के लिए उनको सलाम करता है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिएकतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए,
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए,
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए,
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वीरों के बलिदान की कहानी है येवीरों के बलिदान की कहानी है ये,
माँ के कुर्बान लालो की निशानी है ये,
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना,
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगेआजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा,
इस पर कोई आंच न आने देंगे।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

शहीदों का सपना जब सच हुआशहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ,
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास कीखून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,
मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के पीछे
न जाने कितनों की कुर्बानी है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

देशभक्त शहीदों के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हमदेशभक्त शहीदों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लेचलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा हैना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा-सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै हिन्दुस्तान का हूं और हिन्दुस्तान मेरा है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

देशभक्तों से ही देश की शान हैदेशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगेआज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैकुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
ये नशा हिंदुस्तान का है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानीविश्व में गूंज रही
भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर
कि हम सब है हिंदुस्तानी।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिस देश में पैदा हुए हो तुमजिस देश में पैदा हुए हो तुम
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं,
नहीं पिया दूध माँ का तुमने
और बाप का तुम में रक्त नहीं।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

फिर से खुद को जगाते है अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैफिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ज़माने भर में मिलते है आशिक कईज़माने भर में मिलते है आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी हैना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

लहराएगा तिरंगा अब आसमान परलहराएगा तिरंगा अब आसमान पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
जब कोई उठाएगा आंख अपने हिंदुस्तान पर।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां परलहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरिजहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरि,
जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि
ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान,
जहां देश भक्ति की भावना है सर्वोपरि।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हम हाथ मिलाना भी जानते है और हाथ उखाड़ना भीहम हाथ मिलाना भी जानते है
और हाथ उखाड़ना भी,
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories