देश के वीर जवानों की यादों का मेला है,
खून की बूंद बूंद ने इंकलाब बोला है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम हाथ मिलाना भी जानते है
और हाथ उखाड़ना भी,
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
विश्व में गूंज रही
भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर
कि हम सब है हिंदुस्तानी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ,
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस देश में पैदा हुए हो तुम
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं,
नहीं पिया दूध माँ का तुमने
और बाप का तुम में रक्त नहीं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यारा प्यारा मेरा देश, सजा-सँवारा मेरा देश,
दुनिया जिस पर गर्व करे, नयाँ सितारा मेरा देश,
चांदी -सोना मेरा देश, सफल सलोना मेरा देश,
सुख का कोना मेरा देश।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
ये नशा हिंदुस्तान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूख, गरीबी, लाचारी को इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,
मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के पीछे
न जाने कितनों की कुर्बानी है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चढ़ गये जो हसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
देश उनको प्रणाम करता है
जो मिट गये देश के नाम पर,
देश सदा के लिए उनको सलाम करता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
26 जनवरी को मिली थी,
भारत को गणतंत्र की शक्ति,
संविधान ही है जो हमे देता
आजादी की अभिव्यक्ति।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देशभक्त शहीदों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम।