ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी,
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
सूर्यदेव की कृपा आए जीवन में
खुशियों से चमक जाए आपका चेहरा,
सुख समृद्धि और शांति लेकर आए
आपके लिए मकर संक्रांति का सवेरा।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
और हमारी तरफ से आप को
मकर संक्रांति का पर्व मुबारक।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप पर सूर्य देवता के
आशीर्वाद की कृपा बनी रहे,
और आपका जीवन खुशी की
अनंत सूर्य किरणों से भर जाए।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का ये त्यौहार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप मेहनत में कमी मत रखना
भगवान खुद भरेंगे सफलता के रंग,
मकर संक्रांति के दिन दोस्तों के साथ
आसमान की ऊंचाइयों में उड़ाए पतंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप हर दिन यूं ही खुश रहे
कभी ना आए कोई समस्याएं,
मकर संक्रांति के दिन पर
दिल से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम।