तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी,
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का ये त्यौहार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
सपनों को लेकर मन में
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
त्यौहार नहीं होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला गुड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
सूर्यदेव की कृपा आए जीवन में
खुशियों से चमक जाए आपका चेहरा,
सुख समृद्धि और शांति लेकर आए
आपके लिए मकर संक्रांति का सवेरा।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
मूंगफली की खुशबू, और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।