आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनो के संग,
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
रंगों से सजा रहे आपका जीवन।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस नए साल में, जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रौशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
मुबारक हो तुझे नया साल मेरे यार।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एसएमएस,
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से है अरमान, अब भड़कने दो,
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल,
खिला दो फूल, तमन्नाओ को महकने दो।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम आपके दिल मे रहते है,
सारे दर्द आपके सहते है,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है 2023 साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर वर्ष एक नया नववर्ष आता है,
और अपने साथ ढेर सारे खुशिया भी लाता है,,
ईश्वर से ये हमेसा प्रार्थना करते है,
आपको वो मिले जो आपका दिल चाहता है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी खुशियों को चार चांद लग जायें,
बिछड़े हुए अपने इस बरस लौट आयें,
आओ मिलकर करें हम एक नई शुरुआत,
दिल से आप सभी को 2023 की मुबारक बात।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ,
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ,
जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में,
उन सपनों को नव वर्ष 2023 में सच कर दिखाएँ।