नये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नया,
आपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नया,
आपको नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें,
दुःख का एक लम्हा भी किसी के पास ना आये।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊंगा मै,
तेरी रूह को आपने दिल में बसाऊंगा मै,
दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जायेगी पागल,
इस साल दिल कें ऐस कोने में छुपाऊंगा में।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम आपके दिल मे रहते है,
सारे दर्द आपके सहते है,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस नए साल में, जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रौशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
मुबारक हो तुझे नया साल मेरे यार।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी से दिल को आबाद करना,
और ग़म को दिल से आज़ाद करना,
नए साल पर आपसे बस इतनी सी गुज़ारिश है,
की दिन में एक बार हमे भी याद करना।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको 2023 साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
की खुद को उनके लिए निसार कर दो,
करो बस तुझ मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ।
नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको 2023 मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर वर्ष एक नया नववर्ष आता है,
और अपने साथ ढेर सारे खुशिया भी लाता है,,
ईश्वर से ये हमेसा प्रार्थना करते है,
आपको वो मिले जो आपका दिल चाहता है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
आये 2023 साल बन के उजाला,
खुले आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुछ इस तरह से 2023 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
बीते साल को भूल जाएँ,
आने वाले साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से,
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये फूल बाग बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो,
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले,
इस नव वर्ष 2023 की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते है,
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते है,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ,
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ,
जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में,
उन सपनों को नव वर्ष 2023 में सच कर दिखाएँ।