बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते है,
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते है,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
आये 2023 साल बन के उजाला,
खुले आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की हो ना कमी, आप हो जाएं मालामाल,
सदा मुस्कुराते रहें ऐसा हो आपका हाल,
दिल से मुबारक हो आपको आने वाला साल।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये फूल बाग बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो,
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले,
इस नव वर्ष 2023 की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुछ इस तरह से 2023 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
आई है बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म,
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ है छाई,
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको 2023 साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर वर्ष एक नया नववर्ष आता है,
और अपने साथ ढेर सारे खुशिया भी लाता है,,
ईश्वर से ये हमेसा प्रार्थना करते है,
आपको वो मिले जो आपका दिल चाहता है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते है,
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते है,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में,
कि बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो,
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको 2023 मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
की खुद को उनके लिए निसार कर दो,
करो बस तुझ मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी से दिल को आबाद करना,
और ग़म को दिल से आज़ाद करना,
नए साल पर आपसे बस इतनी सी गुज़ारिश है,
की दिन में एक बार हमे भी याद करना।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई।
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से है अरमान, अब भड़कने दो,
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल,
खिला दो फूल, तमन्नाओ को महकने दो।