Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home New Year Wishes Happy New Year 2023 Wishes In Hindi - नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

बीते साल को भूल जाएँ

बीते साल को भूल जाएँबीते साल को भूल जाएँ,
आने वाले साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से,
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

पुराना साल सबसे हो रहा है दूरपुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

नए वर्ष की नई प्रभा में सपने सजाओ जीवन मेंनए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर वर्ष एक नया नववर्ष आता हैहर वर्ष एक नया नववर्ष आता है,
और अपने साथ ढेर सारे खुशिया भी लाता है,,
ईश्वर से ये हमेसा प्रार्थना करते है,
आपको वो मिले जो आपका दिल चाहता है।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता हैफूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस नए साल में छोड़कर ये जहां कहीं दूर चलेइस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले,
मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने,
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई हैतेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में,
कि बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखनाइस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर,
अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसासपहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास,
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास,
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

मिले आपको शुभ संदेश धरकर खुशियों का वेशमिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशी से दिल को आबाद करनाखुशी से दिल को आबाद करना,
और ग़म को दिल से आज़ाद करना,
नए साल पर आपसे बस इतनी सी गुज़ारिश है,
की दिन में एक बार हमे भी याद करना।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊंगा मैतेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊंगा मै,
तेरी रूह को आपने दिल में बसाऊंगा मै,
दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जायेगी पागल,
इस साल दिल कें ऐस कोने में छुपाऊंगा में।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

हम आपके दिल मे रहते हैहम आपके दिल मे रहते है,
सारे दर्द आपके सहते है,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर पल गुजरा वक़्त बेगाना हो चलाहर पल गुजरा वक़्त, बेगाना हो चला,
मंजिल है अभी दूर हमसे, हम अभी राहों में है,
यादों का साथ हमारी सांसो में है,
2023 का इंतजार सारी महफ़िल को है।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैमुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
की खुद को उनके लिए निसार कर दो,
करो बस तुझ मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

आई है बहारे नाचे हम और तुमआई है बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म,
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ है छाई,
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

सबके लिए हो मंगलमय नए वर्ष का एक-एक पलसबके लिए हो मंगलमय,
नए वर्ष का एक-एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
सबके लिए हो उज्जवल कल।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

नये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नयानये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नया,
आपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नया,
आपको नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें,
दुःख का एक लम्हा भी किसी के पास ना आये।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

कुछ इस तरह से 2023 की शुरुआत होगीकुछ इस तरह से 2023 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

बीते वर्ष की यादों के संग आनेवाले कल के सपनो के संगबीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनो के संग,
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
रंगों से सजा रहे आपका जीवन।

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories