Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home New Year Wishes Happy New Year Wishes In Hindi

Happy New Year Wishes In Hindi - नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Share :


शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगारशाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते,सब एक दूजे का दीदार।
खुशियों के साथ चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायगीफिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायगी,
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैगुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करतेशेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

हम आपके दिल में रहते है सारे दर्द आपके सहते हैहम आपके दिल में रहते है,
सारे दर्द आपके सहते है,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल से निकली ये दुआ है हमारीदिल से निकली ये दुआ है हमारी,
ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी,
गम ना दे ख़ुदा कभी आपको,
चाहे कम कर दे खुशियाँ हमारी।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

डे बाय डे तेरी खुशियाँ हो जाये डबलडे बाय डे तेरी खुशियाँ हो जाये डबल,
तेरी ज़िंदगी से डिलीट हो जाये सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट,
तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर- डुपर हिट।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपनेआपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

दुनिया की हर ख़ुशी आपके कदम चूमेदुनिया की हर ख़ुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हम, इस नए साल में,
नया साल आपको बहुत बहुत मुबारक हो।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहलेज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

बीत गया जो साल भूल जाएँबीत गया जो साल, भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगायें,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके,
एस साल क सरे सपने पुरे हो आपके।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों सेसदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगीफूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेराशाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब तक तुमको ना देखूं मेरे दिल को करार ना आएगाजब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपकी आंखों  से सजे हो जो भी सपनेआपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
आनेवाला नया साल उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया हैमिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

बीत गया जो साल भूल जाएं इस नए साल को गले लगाएंबीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते है हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नया साल आया बनके उजालेनया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

रात का चाँद सलाम करे आपकोरात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिनामुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में,
यही है दोस्त, अपनी तम्मना।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नई उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक होनई उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
खुशी के मस्तियों के यह चाल मुबारक हो,
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पूरे हों
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस साल आपके घर खुशियों का हो धमालइस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

दोस्तों से हर लम्हे में न्यू ईयर  हैदोस्तों से हर लम्हे में न्यू ईयर है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

आई है बहारे नाचे हम और तुमआई है बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ है छाई
नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नयानए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

काश तेरे वो दिन भी बदल जाएकाश तेरे वो दिन भी बदल जाए,
बहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए,
इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल,
तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नया साल आया बनकर उजालानया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नया सवेरा एक नई किरण के साथनया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस नए साल में खुशियों की बरसाते होइस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

मंजिले आसान सारी मुश्किलें बेनूर होमंजिले आसान सारी, मुश्किलें बेनूर हो,
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो,
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी,
गम भरी परछाइया आँचल से लाखो दूर हो।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

पेश है फूलों का गुलदस्ता चेहरा युही रहे आपका हंसतापेश है फूलों का गुलदस्ता,
चेहरा युही रहे आपका हंसता,
खुशियो की बरसात हो ज़बरदस्त,
और नया साल हो आपके लिए मस्त।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

सोचा किसी अपने से बात करेसोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

बीत गया जो साल भूल जायेंबीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

बीता हुआ साल याद बनके रह जाता हैबीता हुआ साल याद बनके रह जाता है,
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है,
कुछ यूं चला नया साल का जादु ,
बस सोते जागते 2022 ही याद आता है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यारसबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्षसुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

बीते साल को भूल जाएँ आने वाले साल को गले लगाएँबीते साल को भूल जाएँ,
आने वाले साल को गले लगाएँ,
करते है हम प्रार्थना ईश्वर से,
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों सेसदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमालइस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

भुलाकर सारे दुःख भरे पल दिल में बसा लो आने वाला कलभुलाकर सारे दुःख भरे पल,
दिल में बसा लो आने वाला कल,
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियों के लिए तैयार हो जाएखुशियों के लिए तैयार हो जाए,
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली है जो नए साल की शाम,
उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगाये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा,
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके,
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नयानए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा होइस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाने हैनए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाने है,
रोते हुए दोस्त सारे मनाने है,
बंद आखो में जो चुभ रहे है रेत की तरह,
पलकों को खोल के आंसू सारे गिराने है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

बारिश की बूंदों में आपकी परछाई सी लगती हैबारिश की बूंदों में आपकी परछाई सी लगती है,
कानों में गूंजती शहनाई सी लगती है,
आप है तो अपनापन लगता है,
वरना सीने में सांसें भी पराई सी लगती है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैगुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगीकुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!




Categories