Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Breakup Quotes in Hindi, English and Marathi Sad Breakup Quotes For Boys in Hindi - लड़कों के लिए दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स

तनहाई को जवाब करारा दिया है

तनहाई को जवाब करारा दिया हैतनहाई को जवाब करारा दिया है,
खुद को तेरी यादो का सहारा दिया है।

टूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भरटूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।

टूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भर चाहें किसी की याद मेंटूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।

अफ़सोस तो है तेरे बदल जाने काअफ़सोस तो है तेरे बदल जाने का,
मगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया।

एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुएएक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप मेंबहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में,
लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी बाक़ी है।

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेराधोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा,
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।

बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँबिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देतेमुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे।

काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होतीकाश तू मेरी मौत होती,
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती।

खोकर पता चलती है कीमत किसी कीखोकर पता चलती है कीमत किसी की,
पास अगर कोई हो तो एहसास कहाँ होता है।

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता हैकिसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।

दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगादुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा,
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं।

वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सकेवो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी।

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात हैये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।

इतना दर्द तो मौत भी नही देतीइतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

मेरी आंखों में जो नमी हैमेरी आंखों में जो नमी है,
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है।

क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना होक्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो,
क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी है।

रात खामोश सी चुपचाप हैरात खामोश सी चुपचाप है,
शोर तेरी यादों का बेहिसाब है।

सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने कोसिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली।

अब मैं अकेले नहीं बैठता कहींअब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं,
बहुत डराती है तुम्हारी यादें मुझे अकेले में।


Categories