Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Breakup Quotes in Hindi, English and Marathi Sad Breakup Quotes For Boys in Hindi - लड़कों के लिए दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स

हुस्न वाले जब तोड़ते है दिल किसी का

हुस्न वाले जब तोड़ते है दिल किसी काहुस्न वाले जब तोड़ते है दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम।


टूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भर चाहें किसी की याद मेंटूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।

टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझेटूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।

भरोसा जितना कीमती होता हैभरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महँगा हो जाता है।

रास्ते उसने बदले थे मंजिल मेरी बदल गईरास्ते उसने बदले थे,
मंजिल मेरी बदल गई।

कांच की तरह होते है गरीबो के दिलकांच की तरह होते है गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते है और कभी तोड़ दिए जाते है।

कट रही है ज़िंदगी रोते हुएकट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए।

रात खामोश सी चुपचाप हैरात खामोश सी चुपचाप है,
शोर तेरी यादों का बेहिसाब है।

क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना होक्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो,
क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी है।

इतना दर्द तो मौत भी नही देतीइतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँबिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होतीकाश तू मेरी मौत होती,
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती।

हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थेहम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे,
फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया।

हुस्न वाले जब तोड़ते है दिल किसी काहुस्न वाले जब तोड़ते है दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम।


वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहावो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते।

टूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भरटूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।

मेरी खामोशी हज़ार आवाज़े लगाती हैमेरी खामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है,
पर अफसोस वो तुम सुन नहीं सकते।

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता हैकिसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।

घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुएघुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हेंआखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है, यादों को नहीं।

कांच की तरह होते है गरीबो के दिल कभी टूट जाते हैकांच की तरह होते है गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते है और कभी तोड़ दिए जाते है।


Categories