Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Breakup Quotes in Hindi, English and Marathi Sad Breakup Quotes For Boys in Hindi - लड़कों के लिए दर्द भरे ब्रेकअप कोट्स

काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होती

काश तू मेरी मौत होती तो एक दिन मेरी ज़रूर होतीकाश तू मेरी मौत होती,
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती।

कांच की तरह होते है गरीबो के दिल कभी टूट जाते हैकांच की तरह होते है गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते है और कभी तोड़ दिए जाते है।

बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप मेंबहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में,
लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी बाक़ी है।

मुझे इश्क सिखाकर मुझसे मुंह मोड़ लियामुझे इश्क सिखाकर मुझसे मुंह मोड़ लिया,
किसी और के खातिर उसने मुझे छोड़ दिया।

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठानाजिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखनामुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले।

कांच की तरह होते है गरीबो के दिलकांच की तरह होते है गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते है और कभी तोड़ दिए जाते है।

भरोसा जितना कीमती होता हैभरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महँगा हो जाता है।

अफ़सोस तो है तेरे बदल जाने काअफ़सोस तो है तेरे बदल जाने का,
मगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया।

वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सकेवो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी।

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दियातकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहावो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते।

हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर होहमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था।

जो दफन हो गए वो शौक थेजो दफन हो गए वो शौक थे,
जो अब जिन्दा है वो रोग है।

कट रही है ज़िंदगी रोते हुएकट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए।

मेरी खामोशी हज़ार आवाज़े लगाती हैमेरी खामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है,
पर अफसोस वो तुम सुन नहीं सकते।

रास्ते उसने बदले थे मंजिल मेरी बदल गईरास्ते उसने बदले थे,
मंजिल मेरी बदल गई।

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात हैये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।

मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता हैमुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है,
क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं।

अब मैं अकेले नहीं बैठता कहींअब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं,
बहुत डराती है तुम्हारी यादें मुझे अकेले में।

दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगादुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा,
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं।


Categories