Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Lonely Quotes in Hindi, English and Marathi Pain Loneliness Quotes in Hindi - हिंदी दर्द अकेलापन कोट्स

तुम आ जाओ तो अच्छा होगा

तुम आ जाओ तो अच्छा होगातुम आ जाओ तो अच्छा होगा,
कितना तन्हा रखोगे मुझे।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता जातेमुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगीअकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां तो देते है पर साथ नहीं।

कैसे गुज़र रही है सब पूछते हैकैसे गुज़र रही है सब पूछते है,
कैसे गुजारता हु कोई नहीं पूछता।

मुस्कुराने की अब वजह याद नहीं रहतीमुस्कुराने की अब वजह याद नहीं रहती,
पाला है बड़े नाज से मेरी तन्हाई ने मुझे।

सफर में कही तो दगा खा गए हमसफर में कही तो दगा खा गए हम,
जहाँ से चले थे वही आ गए हम।

ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ।

दो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिनदो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिन,
ये ज़िन्दगी ना जाने कैसे गुज़ारेंगे।

खामोशियां बेवजह नहीं होतीखामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।

खुशीयां तो कब से रूठ गई है मुझसेखुशीयां तो कब से रूठ गई है मुझसे,
काश इन गमों को भी किसी की नजर लग जाये।

सच्ची महोब्बत करने वाले इंसान के नसीब मेंसच्ची महोब्बत करने वाले इंसान के नसीब में,
सिर्फ तन्हाई लिखी होती है।

तुम्हारे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा मुझे याद हैतुम्हारे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा मुझे याद है,
बस यही तन्हाई में मेरे जीने का राज है।

पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैरपहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर,
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है।

आदत बदल सी गई है वक़्त काटने कीआदत बदल सी गई है वक़्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।

क्या कहें कुछ नहीं है कहने कोक्या कहें कुछ नहीं है कहने को,
हाए, क्या गम मिला है सहने को।

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ काश वो भी आकर हम से कह दे, मैं भी तन्हाँ हूँ ,
तेरे बिन, तेरी तरह , तेरी कसम , तेरे लिए।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगीअकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।

खुद को खोकर मिले थे तुम अब साँझ अकेली साथ नहीं तुमखुद को खोकर मिले थे तुम,
अब साँझ अकेली, साथ नहीं तुम।

तुम आ जाओ तो अच्छा होगातुम आ जाओ तो अच्छा होगा,
कितना तन्हा रखोगे मुझे।

आज इतना अकेला महसूस किया खुद कोआज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना के चले गए हो।

उसको मालूम तो है मेरे हालातो के बारे मेउसको मालूम तो है मेरे हालातो के बारे मे,
फिर खैरियत पूछकर मेरी मुश्किलें क्यों बढ़ाते है।


Categories