Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Lonely Quotes in Hindi, English and Marathi Pain Loneliness Quotes in Hindi - हिंदी दर्द अकेलापन कोट्स

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ काश वो भी आकर हम से कह दे, मैं भी तन्हाँ हूँ ,
तेरे बिन, तेरी तरह , तेरी कसम , तेरे लिए।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता जातेमुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।

उसको मालूम तो है मेरे हालातो के बारे मेउसको मालूम तो है मेरे हालातो के बारे मे,
फिर खैरियत पूछकर मेरी मुश्किलें क्यों बढ़ाते है।

तुम्हारे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा मुझे याद हैतुम्हारे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा मुझे याद है,
बस यही तन्हाई में मेरे जीने का राज है।

किसी के दर्द में वो अपने गमों की झलक पाता हैकिसी के दर्द में वो अपने गमों की झलक पाता है,
लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है।

तुम आ जाओ तो अच्छा होगातुम आ जाओ तो अच्छा होगा,
कितना तन्हा रखोगे मुझे।

नफरत सी हो गई है इस जिंदगी सेनफरत सी हो गई है इस जिंदगी से
अब बस आखिरी दिन का इंतजार है।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगीअकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।

सुना है प्यार में लोग जान तक दे देते हैसुना है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो लोग वक्त नहीं देते वो जान क्या देंगे।

दो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिनदो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिन,
ये ज़िन्दगी ना जाने कैसे गुज़ारेंगे।

ठोकर खाया हुआ दिल है साहबठोकर खाया हुआ दिल है साहब,
भीड़ से ज्यादा तन्हाई अच्छी लगती है।

कैसे गुज़र रही है सब पूछते हैकैसे गुज़र रही है सब पूछते है,
कैसे गुजारता हु कोई नहीं पूछता।

क्या कहें कुछ नहीं है कहने कोक्या कहें कुछ नहीं है कहने को,
हाए, क्या गम मिला है सहने को।

याद नहीं वो रूठा था या मैं रूठा थायाद नहीं वो रूठा था या मैं रूठा था,
साथ हमारा जरा सी बात पे छूटा था।

सफर में कही तो दगा खा गए हमसफर में कही तो दगा खा गए हम,
जहाँ से चले थे वही आ गए हम।

कभी किसी को तो मेरी याद आएगीकभी किसी को तो मेरी याद आएगी,
एक दिन मेरी तन्हाई मिट जायेगी।

जितना मुश्किल किसी को पाना होता हैजितना मुश्किल किसी को पाना होता है,
उससे ज़्यादा मुश्किल उसे भुलाना होता है।

मैंने सुना था की मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती हैमैंने सुना था की मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती है,
लेकिन हमे तो इस जन्म में ही छोड़ कर चली गई।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगीअकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां तो देते है पर साथ नहीं।

खुद को खोकर मिले थे तुम अब साँझ अकेली साथ नहीं तुमखुद को खोकर मिले थे तुम,
अब साँझ अकेली, साथ नहीं तुम।

बुरा नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी हैबुरा नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
टूट चुका हूँ मैं, अपनो की मेहरबानी है।


Categories