Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Lonely Quotes in Hindi, English and Marathi Pain Loneliness Quotes in Hindi - हिंदी दर्द अकेलापन कोट्स

ठोकर खाया हुआ दिल है साहब

ठोकर खाया हुआ दिल है साहबठोकर खाया हुआ दिल है साहब,
भीड़ से ज्यादा तन्हाई अच्छी लगती है।

उसको मालूम तो है मेरे हालातो के बारे मेउसको मालूम तो है मेरे हालातो के बारे मे,
फिर खैरियत पूछकर मेरी मुश्किलें क्यों बढ़ाते है।

मैंने सुना था की मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती हैमैंने सुना था की मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती है,
लेकिन हमे तो इस जन्म में ही छोड़ कर चली गई।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता जातेमुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।

खुद को खोकर मिले थे तुम अब साँझ अकेली साथ नहीं तुमखुद को खोकर मिले थे तुम,
अब साँझ अकेली, साथ नहीं तुम।

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने देमैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

किसी के दर्द में वो अपने गमों की झलक पाता हैकिसी के दर्द में वो अपने गमों की झलक पाता है,
लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है।

उसने‬ कहा तुम सबसे ‪‎अलग‬ होउसने‬ कहा तुम सबसे ‪‎अलग‬ हो,
सच‬ कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग।

ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ।

तुम्हारे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा मुझे याद हैतुम्हारे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा मुझे याद है,
बस यही तन्हाई में मेरे जीने का राज है।

कैसे गुज़र रही है सब पूछते हैकैसे गुज़र रही है सब पूछते है,
कैसे गुजारता हु कोई नहीं पूछता।

खुशीयां तो कब से रूठ गई है मुझसेखुशीयां तो कब से रूठ गई है मुझसे,
काश इन गमों को भी किसी की नजर लग जाये।

अकेला हूं अकेला ही रहने दोअकेला हूं अकेला ही रहने दो,
जो मेरे बिना खुश है उन्हें परेशान क्यों करें।

क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना होक्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो,
क्योंकि की जिंदगी तो अब अकेले में जीनी है।

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लोकिसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते है।

सफर में कही तो दगा खा गए हमसफर में कही तो दगा खा गए हम,
जहाँ से चले थे वही आ गए हम।

कभी किसी को तो मेरी याद आएगीकभी किसी को तो मेरी याद आएगी,
एक दिन मेरी तन्हाई मिट जायेगी।

दो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिनदो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिन,
ये ज़िन्दगी ना जाने कैसे गुज़ारेंगे।

जो इंसान आप को रोता छोड़ जायेजो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता।

हमने उम्र गुजारी है तुम्हारी ख़ामोशी पढ़ते हुएहमने उम्र गुजारी है तुम्हारी ख़ामोशी पढ़ते हुए,
अब एक उम्र गुजार देंगे तुम्हे महसूस करते हुए।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगीअकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।


Categories