Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Lonely Quotes in Hindi, English and Marathi Feeling Lonely Quotes in Hindi - फीलिंग लोनली कोट्स

बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो

बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे होबात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो,
और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही।

शायद बहुत दूर तक निकल गए है हमशायद बहुत दूर तक निकल गए है हम,
इसलिए अब तेरे ख्यालों में भी नहीं आते है हम।

तेरे बिना जीना मुश्किल है ये तुझे बताना और भी मुश्किल हैतेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।

अच्छी लगती है ये खामोशियाँ भी अबअच्छी लगती है ये खामोशियाँ भी अब,
हर किसी को जवाब देने का सिलसिला ख़त्म हो गया।

बड़ी कश्मकश है इन दिनो ज़िन्दगी मेंबड़ी कश्मकश है इन दिनो ज़िन्दगी में,
किसी को ढूंढते फिर रहे है हर किसी में।

ज़िन्दगी से भला क्या शिकायत करेंज़िन्दगी से भला क्या शिकायत करें,
बस जिसे चाहा उसने समझा ही नही।

हजारों महफिलें है और लाखों मेले हैहजारों महफिलें है और लाखों मेले है,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले है।

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हेंआखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं।

बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे होबात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो,
और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही।

चुप रहना मेरी ताक़त है कमज़ोरी नहींचुप रहना मेरी ताक़त है कमज़ोरी नहीं,
अकेले रहना मेरी चाहत है,मजबूरी नहीं।

मेरी कोशीश हमेशा ही नाकाम रहीमेरी कोशीश हमेशा ही नाकाम रही,
पहले तूझे पाने की और अब तुझे भुलाने की।

कभी अकेले रह कर देखनाकभी अकेले रह कर देखना,
लफ़्जों से ज्यादा आँसू निकलते है।

हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गएहादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए,
हम समुन्दर से भी गहरे हो गए।

उनको लगी खरोच का पता पुरे शहर को हैउनको लगी खरोच का पता पुरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं।

मत कर मोहब्बत तेरे बस की बात नहींमत कर मोहब्बत तेरे बस की बात नहीं,
जो दर्द मेरे पास है उस दर्द की दवा तेरे पास नहीं।

बहुत शौक से उतरे थे इश्क के समुन्दर मेंबहुत शौक से उतरे थे इश्क के समुन्दर में,
पहली ही लहर ने ऐसा डुबोया कि आज तक किनारा ना मिला।

कुछ ख़ास बात नहीं बसकुछ ख़ास बात नहीं बस,
कुछ अपने कहने वाले अपने नहीं रहे।

अच्छी लगती है खामोशियाँ भी अबअच्छी लगती है खामोशियाँ भी अब,
हर किसी को जवाब देने का सिलसिला खत्म हो गया।

हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने काहमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का,
एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला।

कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिएकुछ लोग हमारी जिंदगी में
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते है।

कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैकभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते है,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है।


Categories