Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Alone Quotes in Hindi, English and Marathi Feeling Alone Quotes in Hindi - फीलिंग अलोन कोट्स

घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुए

घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुएघुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।

कुछ लोग हमारी जिंदगी मेंकुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते है।

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती हैजिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैमोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।

दर्द भी उन्हीं को मिलते है जो रिश्तें दिल से निभाते हैदर्द भी उन्हीं को मिलते है,
जो रिश्तें दिल से निभाते है।

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दियातकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेराधोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा,
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।

तुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसेतुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसे,
किसी के जाने पर आंसू क्यों आ जाते है।

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानतेयहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें।

अकेले रहना सीख लिया है मैंनेअकेले रहना सीख लिया है मैंने,
अब तुम अपने टाइम का अचार डालों।

जो लोग दिल के सच्चे होते है वो हमेशा अकेले होते हैजो लोग दिल के सच्चे होते है,
वो हमेशा अकेले होते है।

बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन सेबहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन,
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है।

मैंने अकेलेपन को चुना है क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना हैमैंने अकेलेपन को चुना है,
क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना है।

दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओदो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।

बचपन में अंधेरे से डर लगता थाबचपन में अंधेरे से डर लगता था,
आज उसी अंधेरे में सुकून मिलता है।

तकलीफ अकेलेपन से नहीं अंदर के शोर से हैतकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से है।

लोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए होलोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए हो,
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।

सूखे पत्ते की तरह थे हमसूखे पत्ते की तरह थे हम,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए।

अकेले कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिएअकेले कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिए,
कुछ लोग हमारी जिंदगी में आते है।

मैंने अपनी ख़ामोशी से कई बार सुकून खरीदा हैमैंने अपनी ख़ामोशी से,
कई बार सुकून खरीदा है।

जिन्हें प्यार नहीं रुलाता उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती हैजिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है।


Categories