Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Alone Quotes in Hindi, English and Marathi Feeling Alone Quotes in Hindi - फीलिंग अलोन कोट्स

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए और वो भी तुम्हारे होते हुए

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए और वो भी तुम्हारे होते हुएकट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए।

बहुत माँगा खुदा से उस शख्स कोबहुत माँगा खुदा से उस शख्स को,
जो नसीब में नहीं होता वो नहीं मिलता।

दर्द भी उन्हीं को मिलते है जो रिश्तें दिल से निभाते हैदर्द भी उन्हीं को मिलते है,
जो रिश्तें दिल से निभाते है।

लोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए होलोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए हो,
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।

बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन सेबहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन,
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है।

तुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसेतुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसे,
किसी के जाने पर आंसू क्यों आ जाते है।

मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भरमेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर।

मैंने अकेलेपन को चुना है क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना हैमैंने अकेलेपन को चुना है,
क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना है।

कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होतीकभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते है।

जाने और कितना अकेला होगा इंसानजाने और कितना अकेला होगा इंसान,
आज सेल्फी लेता है, कल खुद ही लाइक करेगा।

हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोगहर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग,
असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है।

अकेले आने और अकेले जाने के बीचअकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।

ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला हैये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है,
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है।

मैंने अपनी ख़ामोशी से कई बार सुकून खरीदा हैमैंने अपनी ख़ामोशी से,
कई बार सुकून खरीदा है।

जो जख्म दिखते नही है वो दुखते बहुत हैजो जख्म दिखते नही है,
वो दुखते बहुत है।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैमोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।

अकेले कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिएअकेले कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिए,
कुछ लोग हमारी जिंदगी में आते है।

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोईना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।

अपनो ने अकेला इतना कर दियाअपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगीहोठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है।

हम तो आज भी अकेले नहीं रहतेहम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है।


Categories