Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Alone Quotes in Hindi, English and Marathi Feeling Alone Quotes in Hindi - फीलिंग अलोन कोट्स

तुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसे

तुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसेतुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसे,
किसी के जाने पर आंसू क्यों आ जाते है।

सूखे पत्ते की तरह थे हमसूखे पत्ते की तरह थे हम,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए।

अकेले रहना सीख लिया है मैंनेअकेले रहना सीख लिया है मैंने,
अब तुम अपने टाइम का अचार डालों।

अपनो ने अकेला इतना कर दियाअपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।

बहुत माँगा खुदा से उस शख्स कोबहुत माँगा खुदा से उस शख्स को,
जो नसीब में नहीं होता वो नहीं मिलता।

बचपन में अंधेरे से डर लगता थाबचपन में अंधेरे से डर लगता था,
आज उसी अंधेरे में सुकून मिलता है।

मैंने अपनी ख़ामोशी से कई बार सुकून खरीदा हैमैंने अपनी ख़ामोशी से,
कई बार सुकून खरीदा है।

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेराहँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा,
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया।

जो लोग दिल के सच्चे होते है वो हमेशा अकेले होते हैजो लोग दिल के सच्चे होते है,
वो हमेशा अकेले होते है।

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोईना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।

प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाएप्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए।

कुछ लोग हमारी जिंदगी मेंकुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते है।

अकेले कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिएअकेले कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिए,
कुछ लोग हमारी जिंदगी में आते है।

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए और वो भी तुम्हारे होते हुएकट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए।

लोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए होलोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए हो,
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेराधोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा,
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।

कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होतीकभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते है।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैमोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।

काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया करकाश कोई मेरा भी होता, जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं हैमुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।

जिन्दगी भी उन्हे रुलाती हैजिन्दगी भी उन्हे रुलाती है,
जिनके पास आंसू पोछने वाला कोई नहीं होता।


Categories