Trending - Holi

Sunday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Alone Quotes Feeling Alone Quotes in Hindi

Feeling Alone Quotes in Hindi - फीलिंग अलोन कोट्स

Share :


हम तो आज भी अकेले नहीं रहतेहम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है।

जो लोग दिल के सच्चे होते है वो हमेशा अकेले होते हैजो लोग दिल के सच्चे होते है,
वो हमेशा अकेले होते है।

दर्द भी उन्हीं को मिलते है जो रिश्तें दिल से निभाते हैदर्द भी उन्हीं को मिलते है,
जो रिश्तें दिल से निभाते है।

बचपन में अंधेरे से डर लगता थाबचपन में अंधेरे से डर लगता था,
आज उसी अंधेरे में सुकून मिलता है।

अकेले आने और अकेले जाने के बीचअकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेराहँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा,
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया।

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती हैजिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैमोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।

तकलीफ अकेलेपन से नहीं अंदर के शोर से हैतकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से है।

घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुएघुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।

बहुत माँगा खुदा से उस शख्स कोबहुत माँगा खुदा से उस शख्स को,
जो नसीब में नहीं होता वो नहीं मिलता।

मेरी खामोशी हज़ार आवाजे लगाती है मेरी खामोशी हज़ार आवाजे लगाती है,
पर अफसोस वो तुम सुन नहीं सकतें।

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए और वो भी तुम्हारे होते हुएकट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए।

एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पासएक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

तुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसेतुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसे,
किसी के जाने पर आंसू क्यों आ जाते है।

इस तरह से लोग रूठ गये मुझसेइस तरह से लोग रूठ गये मुझसे,
जैसे मुझ सा बुरा दुनिया में कोई और नहीं।

टूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भरटूटे हुए दिल भी धड़कतें है उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।

जो जख्म दिखते नही है वो दुखते बहुत हैजो जख्म दिखते नही है,
वो दुखते बहुत है।

कुछ लोग हमारी जिंदगी मेंकुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते है।

हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोगहर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग,
असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है।

जिन्हें प्यार नहीं रुलाता उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती हैजिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है।

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगीहोठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है।

अकेले रहने का आदी हूँअकेले रहने का आदी हूँ,
न फेक हूँ, न फसादी हूँ।

काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया करकाश कोई मेरा भी होता, जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।

प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाएप्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए।

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दियातकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता हैकिसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।

सूखे पत्ते की तरह थे हमसूखे पत्ते की तरह थे हम,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए।

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगीस्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं।

आज इतना अकेला महसूस किया खुद कोआज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना के चले गए हो।

देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड देदेख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे,
अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे।

दीवारो से बाते करना एक अलग ही एहसास देता हैदीवारो से बाते करना एक अलग ही एहसास देता है,
आखिर कोई तो है जो हमे बिन परखे के सुन लेता है।

यहाँ लोग अपनी गलती नही मानतेयहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें।

दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओदो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।

जिन्दगी भी उन्हे रुलाती हैजिन्दगी भी उन्हे रुलाती है,
जिनके पास आंसू पोछने वाला कोई नहीं होता।

अकेले रहना सीख लिया है मैंनेअकेले रहना सीख लिया है मैंने,
अब तुम अपने टाइम का अचार डालों।

अकेले कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिएअकेले कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिए,
कुछ लोग हमारी जिंदगी में आते है।

मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भरमेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर।

लोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए होलोग कहते है हमसे तुम बहुत बदल गए हो,
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।

कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होतीकभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते है।

मैंने अपनी ख़ामोशी से कई बार सुकून खरीदा हैमैंने अपनी ख़ामोशी से,
कई बार सुकून खरीदा है।

अपनो ने अकेला इतना कर दियाअपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं हैमुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेराधोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा,
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क़बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क़,
जो आँखों से गिर नहीं पाते।

जाने और कितना अकेला होगा इंसानजाने और कितना अकेला होगा इंसान,
आज सेल्फी लेता है, कल खुद ही लाइक करेगा।

बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन सेबहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन,
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है।

मैंने अकेलेपन को चुना है क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना हैमैंने अकेलेपन को चुना है,
क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना है।

ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला हैये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है,
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है।

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोईना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।




Categories