Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Independence Day Wishes Happy Independence Day Wishes in Hindi - स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैदे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गूंज रहा है विश्व में भारत का नगाड़ागूंज रहा है विश्व में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखनाये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँमुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देश भक्त हूँ, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत हैदेश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है,
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

है नमन उनको जो यशकाय को अमरत्व देकरहै नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये है,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाईफांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते है,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते है ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करेंआओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हम आजाद है ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगेहम आजाद है, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे,
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ,
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिन्हें है प्यार वतन से वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैजिन्हें है प्यार वतन से
वो देश के लिए अपना लहू बहाते है,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर
देश की आजादी बचाते है,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगेयदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे,
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी,
और पूजे न गए वीर,
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा हैसुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आजादी का प्रतिक है 15 अगस्तआजादी का प्रतिक है 15 अगस्त,
राष्ट्रीय पर्व है 15 अगस्त,
स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है 15 अगस्त,
देश की शान है 15 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोईवतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

राष्ट्रगान हम गाएँगे तिरंगा लहरायेंगेराष्ट्रगान हम गाएँगे, तिरंगा लहरायेंगे,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आजादी की कभी शाम न होने देंगेआजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत कीवतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातो जनम में।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नामवतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आज सलाम है उनको जिनके कारण ये दिन आता हैआज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुश नसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँमैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोईवतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories