देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है,
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल,
मेरी जान भी क़ुर्बान है,
मत फैलाओ नफ़रत देश में,
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देश भक्त हूँ, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे,
तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी,
और पूजे न गए वीर,
तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते है,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते है ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नफरत बुरी है, ना पालो इसे दिलों में,
खलिश है, निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!