Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Raksha Bandhan Wishes Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

रिश्ता हम भाई बहन का कभी खट्टा कभी मीठा

रिश्ता हम भाई बहन का कभी खट्टा कभी मीठारिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसाना,
ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेहराखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह,
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार,
राखी पर दो यही अशीष,
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखीकच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़मानायाद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सब से अलग है भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरासब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती है जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सावन की रिमझिम फुहार है रक्षाबंधन का त्यौहार हैसावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल से दिल की तरह होती है बहन को भी की परवाह होती हैदिल से दिल की तरह होती है,
बहन को भी की परवाह होती है,
पैसे को जोड़ दिया राखी से लोगो ने,
सच तो ये है मगर,
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगाजब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ाररक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार,
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार,
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

साथ पले और साथ बढ़े है हम खूब मिला बचपन में प्यारसाथ पले और साथ बढ़े है हम,
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने,
आया ये राखी का त्योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होताबहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगादूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा,
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा,
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सूरज की तरह चमकते रहो फूलों की तरह महकते रहोसूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की
आज कि आप सदा खुश रहो।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

राखी का त्योहार आया खुशियों की बहार लायाराखी का त्योहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

वो बचपन की शरारते वो झूलों पे खेलनावो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओप्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार नही मांगती बड़े उपहारबहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा हैदिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

अनोखा भी है निराला भी है तकरार भी है तो प्रेम भी हैअनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की जानलड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की जान,
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान,
भाई बहनों में बसती है एक दूजे की जान,
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी प्यारी बहना खुश तू सदा ही रहनामेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है मेरा,
राखी है स्वीकार और वादा है रक्षा का मेरी बहना,
तू और तेरी यादें है मेरे लिये एक अमूल्य गहना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories