साथ पले और साथ बढ़े है
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
राखी का त्योहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती है जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह,
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार,
राखी पर दो यही अशीष,
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसाना,
ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान,
भाई बहनों में बसती है एक दूजे की जान,
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!