Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Raksha Bandhan Wishes Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

अनोखा भी है निराला भी है तकरार भी है तो प्रेम भी है

अनोखा भी है निराला भी है तकरार भी है तो प्रेम भी हैअनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सब से अलग है भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरासब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती है जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

राखी का त्योहार आया खुशियों की बहार लायाराखी का त्योहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

साथ पले और साथ बढ़े है खूब मिला बचपन में प्यारसाथ पले और साथ बढ़े है
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगाजब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुश किस्मत होती है वो बहन जिनके सिर पर भाई का हाथ होता हैखुश किस्मत होती है वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

वो बचपन की शरारते वो झूलों पे खेलनावो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सावन की रिमझिम फुहार है रक्षाबंधन का त्यौहार हैसावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़मानायाद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगादूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा,
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा,
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेनायाद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

अनोखा भी है निराला भी है तकरार भी है तो प्रेम भी हैअनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

 लम्हा कुछ खास है बहन के हाथों में भाई का हाथ हैये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदानभाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेहराखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह,
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार,
राखी पर दो यही अशीष,
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सबसे प्यारी मेरी बहना सुख में दुःख में साथ रहनासबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाईरंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल से दिल की तरह होती है बहन को भी की परवाह होती हैदिल से दिल की तरह होती है,
बहन को भी की परवाह होती है,
पैसे को जोड़ दिया राखी से लोगो ने,
सच तो ये है मगर,
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

चन्दन की डोरी फूलों का हारचन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा हैदिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories