Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Raksha Bandhan Wishes Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ाररक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार,
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार,
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सावन की रिमझिम फुहार है रक्षाबंधन का त्यौहार हैसावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की जानलड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की जान,
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान,
भाई बहनों में बसती है एक दूजे की जान,
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ाररक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार,
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार,
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

अनोखा भी है निराला भी है तकरार भी है तो प्रेम भी हैअनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करनेभाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने,
सावन पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़मानायाद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगारचावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

साथ पले और साथ बढ़े है खूब मिला बचपन में प्यारसाथ पले और साथ बढ़े है
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरीआसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुश किस्मत होती है वो बहन जिनके सिर पर भाई का हाथ होता हैखुश किस्मत होती है वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदानभाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा हैदिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

चंदन का टीका रेशम का धागाचंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेहराखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह,
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार,
राखी पर दो यही अशीष,
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

राखी का त्योहार आया खुशियों की बहार लायाराखी का त्योहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखीकच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सबसे प्यारी मेरी बहना सुख में दुःख में साथ रहनासबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

साथ पले और साथ बढ़े है हम खूब मिला बचपन में प्यारसाथ पले और साथ बढ़े है हम,
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने,
आया ये राखी का त्योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्वास का धागा प्यार का धागाविश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

 लम्हा कुछ खास है बहन के हाथों में भाई का हाथ हैये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories