बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती है जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है मेरा,
राखी है स्वीकार और वादा है रक्षा का मेरी बहना,
तू और तेरी यादें है मेरे लिये एक अमूल्य गहना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी राखी का त्यौहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है,
बांधती है बहना भइया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
साथ पले और साथ बढ़े है
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान,
भाई बहनों में बसती है एक दूजे की जान,
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
राखी का त्योहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई का गुस्सा इतना ज्यादा,
दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे,
चाहे बहन कितना सताती है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की
आज कि आप सदा खुश रहो।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!