जिंदगी में इग्नोर करने की,
सबकी अपनी-अपनी वजह है,
उसे बेवफ़ा समझा जाए,
इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए।
यादें तुम्हारी इस तरहा सताती है कि,
तुम्हें भूल जाना नामुमकिन-सा कर जाती है,
तुम्हें भूलना चाहता भी नहीं हूँ,
पर इस दफ़ा हमें इग्नोर करोंगे,
तो दूसरे रास्ते रखना चाहता भी नहीं हूँ।
आज कोई इग्नोर करता है तो करने दो,
बस इतना याद रखो, वक़्त सबका आता है।
किसी गैर से बात करते-करते
वो भोर कर देती है,
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ
और वो इग्नोर कर देती हैं।
जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई।
ये कह कर वो मेरे messages को ignore करता है,
की मेरा यूँ बेफिज़ूल इश्क़ की बातें करना उसे अब Bore करता है।
जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी कमियों पर गौर करें,
बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें।
ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं,
पहले भी उन्हें हमे यूँ धोका देते,
पर दिल ने उसे इग्नोर कर कहा,
चल छोड़ एक और मौका देदे।
उसका गुरूर सातवें आसमान पर है,
वो इग्नोर करेगा तुझको,
पर जब उसका गुरूर टूटे तो,
तुम मत उसे इग्नोर करना।
तुम ignore करो ये हमे कतई बर्दास्त नहीं,
पर इस वजह से दूर हो जाए इतना जिगर हमारे पास नहीं।
कभी वो ख़ामोशी ख़ामोशी खेलती है,
कभी वो ब्लॉक ब्लॉक खेलती है,
कभी वो इग्नोर इग्नोर खेलती है,
मतलब जो भी दर्द है, वो अकेले ही झेलती है।
इंसान अपने जीवन में जिसे जितना भाव देता है,
वो उतना ही उसे Ignore करता है।
प्यार में क्या-क्या मजबूरियाँ सहन कर जाते है,
जो दिल दुखाते है, उन्हें इग्नोर नहीं कर पाते है।
सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई,
बस एक वही इग्नोर कर रहा था।
कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो।
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
क्यों नहीं? सामने से दिल पर खंजर मारते हैं।
अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं,
तो बेशक मेरा ये भ्रम तोड़ दो।
अगर जरा सी भी मोहब्बत है
तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो।
एक बार कोई इग्नोर करे,
तो दुबारा उसे डिस्टर्ब मत करना।
वो आज भी करती है Ignore,
तो बुरा क्यों मानु,
टूट कर चाहने वालों को रुलाना,
रिवाज है इस दुनिया का।
जब से मेरी चाहत मेरा उतावलापन,
उसे bore करने लगी है,
तब से मेरी चाहत,
मुझे चाहकर भी ignore करने लगी है।
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।
फिर बस तन्हाई ही,
तुम्हारे दर्द की दवा हो जाएगी,
मैं जो Ignore करने पर आया तो,
सारा टशन हवा हो जाएगी।
नहीं चाहते तो बताया भी करो,
यूँ Ignore कर हमे ऐसे सताया मत करो।
ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता,
अब उनका हमे यूँ इग्नोर करना,
हम से और देखा नहीं जाता।
इग्नोर करने की सजा देनी थी तुमको,
तुम्हारे दिल में उतर जाना ज़रूरी हो गया था।
उसने कहा, Ignore करके दिखा मुझे,
मै रिश्ता ही तोड़ आया।
बात नहीं करनी है तो बोल दो,
ऐसे इग्नोर मत करो,
दिल के दरवाजे अब खोल दो,
चुप रहकर हमे बोर मत करो।
भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे,
बस तुमको इग्नोर कर रहे है बिल्कुल तुम्हारी तरह।
हम किसी को इग्नोर नहीं करते,
इश्क़ में टूटे दिल अक्सर बात नहीं करते।
आपसे प्यार करते है,
इसलिए आपका ख्याल रखते हैं,
वरना मेरी जान इग्नोर करने में
हम PhD की डिग्री रखते हैं।