दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये।
Happy Friendship Day!
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।
Happy Friendship Day!
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता,
दोस्ती वो दौलत है
जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता।
Happy Friendship Day!
आदते अलग है मेरी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
Happy Friendship Day!
मोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है,
जिगर चाहिए सच्ची दोस्ती के लिए।
Happy Friendship Day!
है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुदा को बहुत खुशनसीब मानते है।
Happy Friendship Day!
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है जो नॉट फॉर सेल है।
Happy Friendship Day!
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
Happy Friendship Day!
दोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा है,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती होती है दिल के राज़ बताने के लिए,
हम अपनी हंसी मिटा दें आपको हंसाने के लिए,
मिलने की तो आपको फ़ुर्सत नही,
तो हम ही चले आये अपनी याद दिलाने के लिए।
Happy Friendship Day!
लोग सूरत देखते है, हम जिगर देखते है,
लोग सपने देखते है, हम सच्चाई देखते है,
लोग जहाँ मे दोस्त देखते है,
हम दोस्ती में जहाँ देखते है।
Happy Friendship Day!
फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी, मोहब्बत से कम नही होती।
Happy Friendship Day!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day!
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
Happy Friendship Day!
अगर तुम्हारे पास एक भी सच्चा दोस्त नहीं,
तो यकीन मानिये तुमसे गरीब दुनिया में कोई नहीं।
Happy Friendship Day!
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है,
दोस्ती वो किताब है, जो सबसे प्यारी है,
दोस्ती नशा भी है, और है नशे का इलाज भी,
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है।
Happy Friendship Day!
दौलत और शोहरत का क्या करना है मुझे,
मेरे दोस्तों का सहारा ही काफी है जिन्दगी में।
Happy Friendship Day!
आपकी हमारी दोस्ती का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसी आज है।
Happy Friendship Day!
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी हीं है,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।
Happy Friendship Day!