Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Friendship Day Wishes Friendship Day Wishes in Hindi - फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

आपकी हमारी दोस्ती का साज है

आपकी हमारी दोस्ती का साज हैआपकी हमारी दोस्ती का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसी आज है।
Happy Friendship Day!

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्तीसोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
Happy Friendship Day!

दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाईदोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई,
कभी कम नही हो सकती।
Happy Friendship Day!

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल हैअपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
Happy Friendship Day!

मेरे यार तो बहुत अच्छे है दिल के बड़े सच्चे हैमेरे यार तो बहुत अच्छे है, दिल के बड़े सच्चे है,
अकल से थोड़ा कच्चे, मगर दोस्ती निभाने में पक्के है।
Happy Friendship Day!

भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाताभरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता,
दोस्ती वो दौलत है
जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता।
Happy Friendship Day!

दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ हैदोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
तुझमें तो जान बसती है मेरी।
Happy Friendship Day!

लोग सूरत देखते है हम जिगर देखते हैलोग सूरत देखते है, हम जिगर देखते है,
लोग सपने देखते है, हम सच्चाई देखते है,
लोग जहाँ मे दोस्त देखते है,
हम दोस्ती में जहाँ देखते है।
Happy Friendship Day!

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैदुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
Happy Friendship Day!

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताजदोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।
Happy Friendship Day!

दुनिया की बंदिशों को भूल जाते हैदुनिया की बंदिशों को भूल जाते है,
दोस्तों के साथ जब भी, कुछ पल बिताते है।
Happy Friendship Day!

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थीमिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे है।
Happy Friendship Day!

वादा करते है दोस्ती निभाएँगेवादा करते है दोस्ती निभाएँगे,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएँगे।
Happy Friendship Day!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमकोकुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना अब किसी और की,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको।
Happy Friendship Day!

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीमदेखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
Happy Friendship Day!

मोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती हैमोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है,
जिगर चाहिए सच्ची दोस्ती के लिए।
Happy Friendship Day!

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगेतेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को कुछ नही हमारे पास,
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे।
Happy Friendship Day!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैदोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day!

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहनादोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
Happy Friendship Day!

दोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत हैदोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा है,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।
Happy Friendship Day!

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारोंदावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।
Happy Friendship Day!


Categories