Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Friendship Day Wishes Friendship Day Wishes in Hindi - फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहनादोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
Happy Friendship Day!

ना पैसा चाहिए ना कार चाहिएना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
Happy Friendship Day!

है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ परहै क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुदा को बहुत खुशनसीब मानते है।
Happy Friendship Day!

दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखनादोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना,
दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना।
Happy Friendship Day!

अगर तुम्हारे पास एक भी सच्चा दोस्त नहींअगर तुम्हारे पास एक भी सच्चा दोस्त नहीं,
तो यकीन मानिये तुमसे गरीब दुनिया में कोई नहीं।
Happy Friendship Day!

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताजदोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।
Happy Friendship Day!

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी हीं हैमेरे दोस्तों की पहचान इतनी हीं है,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।
Happy Friendship Day!

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैदुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है।
Happy Friendship Day!

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम हैदोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।
Happy Friendship Day!

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त वरनाकुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
Happy Friendship Day!

खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्तीखुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
Happy Friendship Day!

देखने को चाहे अकेले दिखते है पर दोस्तों की कमी नहींदेखने को चाहे अकेले दिखते है, पर दोस्तों की कमी नहीं,
दोस्ती ही कमाई है, पैसों के नोट नहीं।
Happy Friendship Day!

दोस्ती की महक इश्क से कम नही होतीदोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,
अगर साथ हो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
Happy Friendship Day!

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटेछोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
Happy Friendship Day!

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्तीसोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
Happy Friendship Day!

आपकी हमारी दोस्ती का साज हैआपकी हमारी दोस्ती का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसी आज है।
Happy Friendship Day!

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल हैमिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है जो नॉट फॉर सेल है।
Happy Friendship Day!

वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगीवादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नही भुलायेंगे आपको और आपकी,
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी।
Happy Friendship Day!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमकोकुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना अब किसी और की,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको।
Happy Friendship Day!

छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्तीछोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।
Happy Friendship Day!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैदोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day!


Categories