ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
Happy Friendship Day!
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नही भुलायेंगे आपको और आपकी,
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी।
Happy Friendship Day!
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
Happy Friendship Day!
दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,
अगर साथ हो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
Happy Friendship Day!
है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुदा को बहुत खुशनसीब मानते है।
Happy Friendship Day!
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।
Happy Friendship Day!
फूल बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।
Happy Friendship Day!
अगर तुम्हारे पास एक भी सच्चा दोस्त नहीं,
तो यकीन मानिये तुमसे गरीब दुनिया में कोई नहीं।
Happy Friendship Day!
प्यार की मस्ती किसी दुकान में नहीं बिकती,
अच्छे दोस्तों की दोस्ती हर वक़्त नहीं मिलती।
Happy Friendship Day!
दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई,
कभी कम नही हो सकती।
Happy Friendship Day!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है।
Happy Friendship Day!
पढाई का शौक तो मुझे था ही नहीं,
बस तुम सब दोस्तों के साथ जिंदगी जिनी थी।
Happy Friendship Day!
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
Happy Friendship Day!
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी हीं है,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।
Happy Friendship Day!
लोग सूरत देखते है, हम जिगर देखते है,
लोग सपने देखते है, हम सच्चाई देखते है,
लोग जहाँ मे दोस्त देखते है,
हम दोस्ती में जहाँ देखते है।
Happy Friendship Day!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day!
मोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है,
जिगर चाहिए सच्ची दोस्ती के लिए।
Happy Friendship Day!
आदते अलग है मेरी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
Happy Friendship Day!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
Happy Friendship Day!
खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
Happy Friendship Day!