मेरे दोस्तों की पहचान इतनी हीं है,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।
Happy Friendship Day!
फूल बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।
Happy Friendship Day!
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।
Happy Friendship Day!
बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
Happy Friendship Day!
आपकी हमारी दोस्ती का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसी आज है।
Happy Friendship Day!
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता,
दोस्ती वो दौलत है
जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता।
Happy Friendship Day!
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
Happy Friendship Day!
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।
Happy Friendship Day!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
तुझमें तो जान बसती है मेरी।
Happy Friendship Day!
दोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा है,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।
Happy Friendship Day!
अगर तुम्हारे पास एक भी सच्चा दोस्त नहीं,
तो यकीन मानिये तुमसे गरीब दुनिया में कोई नहीं।
Happy Friendship Day!
पढाई का शौक तो मुझे था ही नहीं,
बस तुम सब दोस्तों के साथ जिंदगी जिनी थी।
Happy Friendship Day!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना,
दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना।
Happy Friendship Day!
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।
Happy Friendship Day!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
Happy Friendship Day!
दुनिया की बंदिशों को भूल जाते है,
दोस्तों के साथ जब भी, कुछ पल बिताते है।
Happy Friendship Day!
मेरे यार तो बहुत अच्छे है, दिल के बड़े सच्चे है,
अकल से थोड़ा कच्चे, मगर दोस्ती निभाने में पक्के है।
Happy Friendship Day!
ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
Happy Friendship Day!