Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Friendship Day Wishes Friendship Day Wishes in Hindi - फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है

ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता हैये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।
Happy Friendship Day!

अगर तुम्हारे पास एक भी सच्चा दोस्त नहींअगर तुम्हारे पास एक भी सच्चा दोस्त नहीं,
तो यकीन मानिये तुमसे गरीब दुनिया में कोई नहीं।
Happy Friendship Day!

बिना पंख के उड़ने की ख्वाब होती हैबिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
Happy Friendship Day!

मेरे यार तो बहुत अच्छे है दिल के बड़े सच्चे हैमेरे यार तो बहुत अच्छे है, दिल के बड़े सच्चे है,
अकल से थोड़ा कच्चे, मगर दोस्ती निभाने में पक्के है।
Happy Friendship Day!

खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्तीखुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
Happy Friendship Day!

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थीमिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे है।
Happy Friendship Day!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैदोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day!

ना पैसा चाहिए ना कार चाहिएना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
Happy Friendship Day!

दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ हैदोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
तुझमें तो जान बसती है मेरी।
Happy Friendship Day!

है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ परहै क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुदा को बहुत खुशनसीब मानते है।
Happy Friendship Day!

दोस्ती एक गुलाब है जो बेहद न्यारी हैदोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है,
दोस्ती वो किताब है, जो सबसे प्यारी है,
दोस्ती नशा भी है, और है नशे का इलाज भी,
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है।
Happy Friendship Day!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमकोकुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना अब किसी और की,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको।
Happy Friendship Day!

फर्क तो अपनी अपनी सोच का हैफर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी, मोहब्बत से कम नही होती।
Happy Friendship Day!

आदते अलग है मेरी दुनिया वालो सेआदते अलग है मेरी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
Happy Friendship Day!

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्तीसोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
Happy Friendship Day!

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ मेंतन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
Happy Friendship Day!

मोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती हैमोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है,
जिगर चाहिए सच्ची दोस्ती के लिए।
Happy Friendship Day!

आपकी हमारी दोस्ती का साज हैआपकी हमारी दोस्ती का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसी आज है।
Happy Friendship Day!

देखने को चाहे अकेले दिखते है पर दोस्तों की कमी नहींदेखने को चाहे अकेले दिखते है, पर दोस्तों की कमी नहीं,
दोस्ती ही कमाई है, पैसों के नोट नहीं।
Happy Friendship Day!

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताजदोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।
Happy Friendship Day!

दुनिया की बंदिशों को भूल जाते हैदुनिया की बंदिशों को भूल जाते है,
दोस्तों के साथ जब भी, कुछ पल बिताते है।
Happy Friendship Day!


Categories