दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,
अगर साथ हो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
Happy Friendship Day!
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।
Happy Friendship Day!
दोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा है,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।
Happy Friendship Day!
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
Happy Friendship Day!
बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
तुझमें तो जान बसती है मेरी।
Happy Friendship Day!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
Happy Friendship Day!
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे है।
Happy Friendship Day!
फूल बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।
Happy Friendship Day!
खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
Happy Friendship Day!
ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
Happy Friendship Day!
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
Happy Friendship Day!
आदते अलग है मेरी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
Happy Friendship Day!
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।
Happy Friendship Day!
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नही भुलायेंगे आपको और आपकी,
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी।
Happy Friendship Day!
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
Happy Friendship Day!
है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुदा को बहुत खुशनसीब मानते है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये।
Happy Friendship Day!
मेरे यार तो बहुत अच्छे है, दिल के बड़े सच्चे है,
अकल से थोड़ा कच्चे, मगर दोस्ती निभाने में पक्के है।
Happy Friendship Day!
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
Happy Friendship Day!