सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
Happy Friendship Day!
दौलत और शोहरत का क्या करना है मुझे,
मेरे दोस्तों का सहारा ही काफी है जिन्दगी में।
Happy Friendship Day!
अगर तुम्हारे पास एक भी सच्चा दोस्त नहीं,
तो यकीन मानिये तुमसे गरीब दुनिया में कोई नहीं।
Happy Friendship Day!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है।
Happy Friendship Day!
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता,
दोस्ती वो दौलत है
जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता।
Happy Friendship Day!
फूल बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।
Happy Friendship Day!
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।
Happy Friendship Day!
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
Happy Friendship Day!
है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुदा को बहुत खुशनसीब मानते है।
Happy Friendship Day!
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो साजिश होती।
Happy Friendship Day!
दोस्ती होती है दिल के राज़ बताने के लिए,
हम अपनी हंसी मिटा दें आपको हंसाने के लिए,
मिलने की तो आपको फ़ुर्सत नही,
तो हम ही चले आये अपनी याद दिलाने के लिए।
Happy Friendship Day!
आपकी हमारी दोस्ती का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसी आज है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा है,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।
Happy Friendship Day!
वादा करते है दोस्ती निभाएँगे,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएँगे।
Happy Friendship Day!
बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
Happy Friendship Day!
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
Happy Friendship Day!
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये।
Happy Friendship Day!
दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना,
दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना।
Happy Friendship Day!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
Happy Friendship Day!