जो झुक जाता है उसके आगे, वो सबसे ऊपर उठ जाता है,
गुरु की छत्र छाया में, सबका जीवन सुधर जाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरू का आशीर्वाद से ही
शिष्य सफलता की कहानी गढ़ता है,
जिसे अब तक कोई नहीं जानता था
उसे अब पूरा विश्व पढ़ता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आइए इस गुरु पूर्णिमा को ज्ञान और ज्ञान की अपार संपदा प्रदान करने के लिए अपने सभी गुरुओं को नमन करें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
कर दिया बेफिकर तुने अब फिकर कैसे करू,
फिकर अब ये है गुरु तेरा शुक्रिया कैसे करू,
माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण,
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह गुरु पूर्णिमा आपके लिए ज्ञान और समृद्धि लाए, जो आपके जीवन को सफल करे।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते है आभार सलाम से।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर उस व्यक्ति को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं जिन्होंने किसी के जीवन में प्रकाश लाया और उन्हें सही रास्ता दिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, हम अपने जीवन में अपने गुरु के पदचिन्हों का पालन करने की शपथ लें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरू आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरू मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस पवित्र दिन पर गुरु के प्रति समर्पित रहें और हमेशा खुश रहें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हीरे की तरह तराशा गुरु ने, जीवन को आसान बनाया गुरु ने,
अंदर विश्वास जगाकर, धनवान बनाया गुरु ने।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैंने आपको अपने जीवन में अपना गुरु माना है। आपने मुझे मेरी अज्ञानता से बाहर निकाला।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आभारी और विनम्र होने के लिए आज का दिन शुभ है। मेरे जीवन को सार्थक बनाने के लिए धन्यवाद।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमेशा हमारी देखभाल करने और ये आश्वस्त करने के लिए धन्यवाद कि हम सभी सही रास्ते पर रहें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी आत्मा को जागृत करने के लिए इस शुभ दिन पर मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस गुरु पूर्णिमा हम अपने गुरुओं को श्रद्धासुमन अर्पित करें जो हमारे मार्गदर्शक प्रकाश बने और जब हम अपने जीवन के पथ में खो गए थे, हमें दिशा दी।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां-बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते है आभार से सलाम,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु का आशीर्वाद आपको अनंत सुख और सफलता प्रदान करे और हमेशा सही मार्ग प्रशस्त करे।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी कृपा का सहारा छूटने न देना,
हम सच्चे बनें और सच्चाई के मार्ग पर चलें,
भूल से भी हमें झूटके मार्ग पर जाने ना देना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!