शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु हाथ पकड़ लेता है, दिमाग खोलता है और दिल को छूता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया के लिए आप सिर्फ एक गुरु हो सकते है, लेकिन आपके शिष्य के लिए आप ही सब कुछ है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़कर जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मैने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने लायक बनाया, आप हमारे जीवन में एक आशीर्वाद की तरह है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!