Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Guru Purnima Quotes Guru Purnima Quotes in Hindi - हिंदी गुरु पूर्णिमा कोट्स

जीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती है

जीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती हैजीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती है, गुरु वह महाशक्ति है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया आप उसे छूटने न देनाहमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया, आप उसे छूटने न देना,
गुरुदेव आपकी याद का दामन, आप कभी छूटने न देना,
हमारी हर सांस में आप और आपका ही नाम रहे,
हमारी प्रीति की यह डोरी,आप कभी टूटने न देना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु वह जबरदस्त शक्ति है जो आपको जीवन में आगे बढ़ाएगीगुरु वह जबरदस्त शक्ति है जो आपको जीवन में आगे बढ़ाएगी।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दियागुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक,
अच्छा इंसान बना दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारी कमियों को जो बताता है वो गुरू हैहमारी कमियों को जो बताता है वो गुरू है,
हमें इंसानियत जो सिखाता है वो गुरु है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणामगुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊँ मैं मोलगुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु पेड़ की छाया है गुरु खुदा की काया हैगुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मैने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दियापूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

धरती कहती अंबर कहते बस यही तरानाधरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन आप ही थे जिन्होंने हमें सिखायाहमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन इसे कैसे जीना है सिर्फ आपने सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु है गंगा ज्ञान की करे पाप का नाशगुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

बंद हो जाए जब सब रास्ते नयी राह दिखाते है गुरुबंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती हैजीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती है, गुरु वह महाशक्ति है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

ज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता हैज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ गुरु की कृपा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने लायक बनायाआपने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने लायक बनाया, आप हमारे जीवन में एक आशीर्वाद की तरह है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब तक आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की धूप की किरण रहेगीजब तक आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की धूप की किरण रहेगी, मेरे जीवन में कोई अंधेरा नहीं होगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं हैगुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं है,
गुरु की कृपा से बेहतर कोई लाभ नहीं है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया भविष्य के लिए तैयार हमेंदिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आपजीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

दुनिया के लिए आप सिर्फ एक गुरु हो सकते हैदुनिया के लिए आप सिर्फ एक गुरु हो सकते है, लेकिन आपके शिष्य के लिए आप ही सब कुछ है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories