गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक,
अच्छा इंसान बना दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अज्ञान के अंधेरे से दूर, अस्तित्व के प्रकाश में चलते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन सार,
गुरुमंत्र को करे आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु वह नहीं है जो आपके लिए चिराग जलाता है बल्कि वह खुद चिराग है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़कर जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म, सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु की महिम न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की जोत जलाई है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!