Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Guru Purnima Quotes Guru Purnima Quotes in Hindi - हिंदी गुरु पूर्णिमा कोट्स

गुरु एक आकांक्षा है गुरु एक प्रेरणा है

गुरु एक आकांक्षा है गुरु एक प्रेरणा हैगुरु एक आकांक्षा है, गुरु एक प्रेरणा है, गुरु सब कुछ है,
गुरु का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपसे से सीखा और जाना आप को ही गुरु मानाआपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया भविष्य के लिए तैयार हमेंदिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धारगुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है, ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर,
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

दुनिया के लिए आप सिर्फ एक गुरु हो सकते हैदुनिया के लिए आप सिर्फ एक गुरु हो सकते है, लेकिन आपके शिष्य के लिए आप ही सब कुछ है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

धरती कहती अंबर कहते बस यही तरानाधरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु वह नहीं है जो आपके लिए चिराग जलाता हैगुरु वह नहीं है जो आपके लिए चिराग जलाता है बल्कि वह खुद चिराग है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप मेरी प्रेरणा रहे है आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ायाआप मेरी प्रेरणा रहे है, आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दियागुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक,
अच्छा इंसान बना दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक गुरु आपके कल्याण और जीवन में प्रगति के अलावाएक गुरु आपके कल्याण और जीवन में प्रगति के अलावा आपसे कुछ भी नहीं चाहता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु की महिमा है अगम गाकर तरता शिष्यगुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने लायक बनायाआपने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने लायक बनाया, आप हमारे जीवन में एक आशीर्वाद की तरह है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणामगुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरुवर आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं ऋणगुरुवर आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु एक चौखट की तरह होता है जिससे हम ईश्वर को देखते हैगुरु एक चौखट की तरह होता है जिससे हम ईश्वर को देखते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

अक्षर ज्ञान ही नहीं गुरु ने सिखाया जीवन सारअक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन सार,
गुरुमंत्र को करे आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता हैउसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

सभी गुरुजनों के चरणों में नमन जिन्होंने हमारे अंदर ज्ञान के दीपकसभी गुरुजनों के चरणों में नमन, जिन्होंने हमारे अंदर ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित किया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

बंद हो जाए जब सब रास्ते नयी राह दिखाते है गुरुबंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु की महिम न्यारी हैगुरु की महिम न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की जोत जलाई है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब तक आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की धूप की किरण रहेगीजब तक आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की धूप की किरण रहेगी, मेरे जीवन में कोई अंधेरा नहीं होगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories