आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है, ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर,
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया के लिए आप सिर्फ एक गुरु हो सकते है, लेकिन आपके शिष्य के लिए आप ही सब कुछ है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु वह नहीं है जो आपके लिए चिराग जलाता है बल्कि वह खुद चिराग है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप मेरी प्रेरणा रहे है, आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक,
अच्छा इंसान बना दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक गुरु आपके कल्याण और जीवन में प्रगति के अलावा आपसे कुछ भी नहीं चाहता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!