गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक,
अच्छा इंसान बना दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया, आप उसे छूटने न देना,
गुरुदेव आपकी याद का दामन, आप कभी छूटने न देना,
हमारी हर सांस में आप और आपका ही नाम रहे,
हमारी प्रीति की यह डोरी,आप कभी टूटने न देना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन सार,
गुरुमंत्र को करे आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ गुरु की कृपा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक गुरु आपके कल्याण और जीवन में प्रगति के अलावा आपसे कुछ भी नहीं चाहता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप मेरी प्रेरणा रहे है, आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब तक आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की धूप की किरण रहेगी, मेरे जीवन में कोई अंधेरा नहीं होगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु के चरणों की आराधना सभी उपासनाओं में महान है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन इसे कैसे जीना है सिर्फ आपने सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु एक चौखट की तरह होता है जिससे हम ईश्वर को देखते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़कर जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारी कमियों को जो बताता है वो गुरू है,
हमें इंसानियत जो सिखाता है वो गुरु है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है, ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर,
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुवर आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!